Jodhpur Marriage Scam: जोधपुर में शादी के नाम पर धोखाधड़ी, 6 लोगों पर केस दर्ज

Naveen Kumar
By Naveen Kumar - Editor
3 Min Read

Jodhpur Marriage Scam: जोधपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्रॉपर्टी डीलर की एक शादीशुदा लड़की से शादी कराने और रुपये हड़पने का केस आया है। यह मामला बनाड़ थाने में दर्ज हुआ है, जिसमें 6 लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप है।

धोखे से शादी का जाल

जोधपुर के प्रॉपर्टी डीलर भरत पारीक ने बताया कि 27 जून 2025 को उनके पिता के जानकार नंद किशोर सोनी ने फोन कर उनके बेटे की शादी एक अच्छी लड़की से कराने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि लड़की बिहार की है और वहां उसके लिए उपयुक्त वर नहीं मिल रहा, इसलिए वे राजस्थान में शादी करना चाहते हैं। नंद किशोर सोनी ने अपनी पत्नी और दो लड़कियों सुमन पांडे और रूबी के साथ आकर लड़की दिखाने की बात की। लड़की पसंद आने पर शादी के बदले 3 लाख रुपये की मांग की गई। प्रेमसुख ने 1 लाख 70 हजार रुपये नकद और 1 लाख रुपये गूगल पे के माध्यम से संदीप शर्मा के खाते में भेज दिए। इसके बाद आर्य समाज की रीति-रिवाज से शादी करवाई गई।

भागने की कोशिश में गंभीर चोट

शादी के दो दिन बाद, 29 जून की रात सुमन पांडे ने भरत को कमरे में बंद कर दिया और साड़ी से रस्सी बनाकर बालकनी से उतरने की कोशिश की। इस दौरान उसे सिर और पैरों में चोटें आईं। संदीप शर्मा और रवि उसे लेने आए थे, लेकिन वे भाग गए। पुलिस को सूचित कर लड़की को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसका अब भी इलाज चल रहा है, और उसके परिवार या जानकारों में से कोई उससे मिलने नहीं आया है।

फर्जी दस्तावेज और आरोप

भरत ने रिपोर्ट में बताया कि सुमन पांडे अपना और अपने पिता का नाम बदलकर बता रही है और उसका आधार कार्ड भी नकली निकला। मोबाइल नंबर भी बंद हैं। भरत के अनुसार, इनका मकसद भोले-भाले लोगों को शादी के नाम पर ठगना है। प्रॉपर्टी डीलर ने सुमन पांडे, संदीप शर्मा, रवि, रूबी देवी, नंद किशोर सोनी और जितेन्द्र सोनी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *