G20 Youth Summit 2025: राजस्थान के सीकर जिले के युवा डॉक्टर शिवम अग्रवाल को भारत सरकार ने दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में होने वाले जी20 युवा शिखर सम्मेलन (Y20 Summit 2025) में भारतीय प्रतिनिधि के रूप में चुना है। यह वैश्विक आयोजन 18 से 22 अगस्त 2025 तक चलेगा, जहां डॉ. शिवम जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय स्थिरता पर भारत की ओर से विचार प्रस्तुत करेंगे।
भारत से चुने गए चुनिंदा युवा
इस प्रतिष्ठित सम्मेलन के लिए भारत सरकार ने केवल पांच युवाओं का चयन किया है। इनमें से एक हैं डॉ. शिवम अग्रवाल, जिन्हें पर्यावरण संरक्षण और क्लाइमेट चेंज जैसे अहम मुद्दों पर भारत का दृष्टिकोण रखने का अवसर मिलेगा। इस बार का Y20 शिखर सम्मेलन “Youth for Global Progress: United for Solidarity, Equality and Sustainability” थीम पर आधारित है।
युवाओं की आवाज बनेगा Y20 मंच
युवा-20 (Y20) मंच जी20 देशों का आधिकारिक युवा विंग है, जिसका उद्देश्य वैश्विक नीतियों में युवाओं की राय को शामिल करना है। इस आयोजन में दुनिया के विभिन्न देशों के युवा मिलकर ऐसे मुद्दों पर चर्चा करते हैं जो पूरी मानवता के लिए महत्वपूर्ण हैं। डॉ. शिवम की मौजूदगी इस सम्मेलन में भारत की सोच और पहल को मजबूती देगी।
सीकर से अंतरराष्ट्रीय मंच तक का सफर
6 मई 1998 को जन्मे डॉ. शिवम अग्रवाल ने जयपुर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की और महात्मा गांधी हॉस्पिटल में इंटर्नशिप पूरी की। डॉक्टर होने के साथ-साथ वे समाज सेवा और रिसर्च के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। साल 2016 में उन्होंने “Selfless For Helpless” संस्था की शुरुआत की, जो आज 200 से अधिक वालंटियर्स के साथ सेवा कार्य कर रही है।
समाज सेवा और पर्यावरण संरक्षण में योगदान
डॉ. शिवम ने अब तक 50 से ज्यादा रक्तदान शिविर आयोजित किए और लगभग 4000 यूनिट रक्त एकत्रित करवाया। इसके अलावा उन्होंने 20+ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और 10,000 से अधिक जरूरतमंदों को कपड़े वितरित किए। पर्यावरण बचाने के लिए वृक्षारोपण अभियान चलाए और जयपुर में साइक्लोथॉन का आयोजन किया, जिसमें 2017 में करीब 5,000 और 2025 में 12,000 से ज्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया। वे धुंधाड़ टॉक्स फेस्ट 2025 के सह-संयोजक भी रहे हैं।
नेतृत्व और जिम्मेदारी की पहचान
सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में भी डॉ. शिवम अग्रसर हैं। वे वर्तमान में हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान, जयपुर महानगर में युवा शक्ति प्रमुख की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले वे आरएसएस जयपुर प्रांत की विद्यार्थी टोली से भी जुड़े रहे।
उनका यह चयन न केवल सीकर जिले बल्कि पूरे राजस्थान के लिए गर्व का क्षण है। दक्षिण अफ्रीका में होने वाला यह शिखर सम्मेलन डॉ. शिवम अग्रवाल के नेतृत्व, सामाजिक कार्य और समर्पण को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाएगा।