सीकर।
युवक की मौत को लेकर पिछले तीन दिनों से जारी धरना आखिरकार प्रशासन से हुई समझाइश के बाद समाप्त हो गया। परिजनों व ग्रामीणों ने मृतक को न्याय दिलाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना शुरू किया था।
तीन दिनों तक चले धरने के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की लगातार बातचीत होती रही। आखिरकार समझौते के बाद परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार करने पर सहमति जताई और धरना खत्म किया।
धरना स्थल पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा और आसपास के क्षेत्रों में कड़ी निगरानी की गई। प्रशासन ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।


