फतेहपुर,कस्बे एवं क्षेत्र में शनिवार को सुबह से उमस एवं गर्मी के बाद दिन भर आसमा पर छाए बादलों ने शाम के बाद बौछारों के साथ पानी बरसाया। कस्बे में देर शाम बाद छाए घटा टॉप बादलों ने बिजली की कडकडाहट के साथ तेज बौछारों के साथ पानी बरसाने से लोगों को दिन भर की गर्मी एवं उमस से जहा निजात मिली वही किसानों के चेहरों पर समय पर बरसात होने से खुशी छा गई। कस्बे में बरसात होने की वजह से मुख्य बस स्टेण्ड सहित प्रमुख नीचले मार्गो पर पानी का भराव हो जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पडा।


