अमन वेलफेयर सोसायटी ने दिया ज्ञापन, जुलूस-ए-मुहम्मदी की तैयारियाँ पूरी, 5 क़ो निकाला जायेगा जुलुस
सीकर। अमन वेलफेयर सोसायटी ने निवर्तमान सभापति जीवन खां एवं नगर परिषद के राजस्व अधिकारी प्रमोद सोनी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शहर की सड़कों पर बने गड्ढों की मरम्मत, आवारा पशुओं को हटाने एवं सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की गई, ताकि आगामी जुलूस-ए-मुहम्मदी में किसी प्रकार की बाधा न आए। सोसायटी के सदर जुबेर नारु ने बताया की 5 सितम्बर, शुक्रवार को हजरत मुहम्मद साहब के जन्म दिवस पर सुबह 10 बजे मदरसा मदीना स्कूल सालासर रोड से विशाल जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाला जाएगा। यह जुलूस मोहल्ला नारवान, मोहल्ला हुसैनगंज, रोशनगंज, मोहल्ला जमींदारण, मोचीवाड़ा, तहसील ईदगाह रोड होते हुए सालासर बस स्टैंड से वापस मदरसा मदीना स्कूल पहुँचेगा। यहाँ सलातो सलाम और देश की अमन-चैन की दुआओं के साथ समापन किया जाएगा।
जुलूस में शामिल होने के लिए सुबह 8 बजे से विभिन्न मोहल्लों जैसे बड़े हकीम साहब की दरगाह,भमस्जिद सुन्नत उल जमात इस्लामिया स्कूल,मोहल्ला किरैशीयान, बिलाल मस्जिद जगमालपुरा रोड, खलीफा कॉलोनी फतेहपुर रोड, धोद रोड, पालवास रोड, सिराज मस्जिद मोहल्ला रोशनगंज, सेय्यद ढाणी, पीर अली बक्स मस्जिद मोहल्ला हुसैनगंज, अलहम्दो मस्जिद और वाहिद चौहान की बाड़ी—से 200–300 की तादाद में टुकड़ियों के रूप में जुलूस मदरसा मदीना स्कूल पहुँचेगा।


