बिसाऊ में महनसर रोड स्थित घटनास्थल पर जायजा लेती पुलिस
बिसाऊ। कस्बे से महनसर रोड पर पेट्रोल पम्प के पास गुरुवार दिन में दो बाइकों की भिड़ंत में तीन युवक घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने राजकीय जटिया अस्पताल पहुंचाया, जहां से तीनों को रैफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पेट्रोल पम्प के पास हुए दुर्घटना में बिसाऊ के वार्ड पांच निवासी नईफ नाई (20) की बाइक व दूसरी बाइक पर सवार मलसीसर के अमरपुरा गांव निवासी सगे भाई राहुल व दिनेश जाट घायल हो गए। घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही थाने से हेड कांस्टेबल पवन कुमार, सिपाही शिवराम व चालक विजय कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों की सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को रैफर कर दिया गया। घटना को लेकर पुलिस थाने में फिलहाल कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।


