सीकर जिले के प्रसिद्ध बाबा खाटूश्याम मंदिर में आज रात 6 सितंबर को रात 10 बजे से भक्तों के लिए दर्शन बंद हो जाएंगे। मंदिर अगले 43 घंटे तक बंद रहेगा और 8 सितंबर को शाम 5 बजे से पुनः दर्शन शुरू होंगे।
मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि 7 सितंबर को चंद्रग्रहण और 8 सितंबर को बाबा श्याम के तिलक उत्सव के चलते यह निर्णय लिया गया है। ऐसे में 6 सितंबर की रात 10 बजे से लेकर 8 सितंबर की शाम 5 बजे तक मंदिर में दर्शन संभव नहीं होंगे।
इसके बाद मंदिर के पट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। गौरतलब है कि बाबा खाटूश्याम के दरबार में हर साल करोड़ों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। अमावस्या और विशेष पर्वों पर भी मंदिर कई घंटों के लिए बंद रहता है।


