समाज को दिशा देने और विषम परिस्थितियों में जीने की कला सिखाता है शिक्षक- लाटा
अजीतगढ़ पीजी कॉलेज के सभागार में श्रेष्ठ गौरव शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित हुआ
अजीतगढ़। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी अजीतगढ के तत्वावधान में शिक्षक दिवस पर ब्लॉक स्तरीय श्रेष्ठ शिक्षक गौरव सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि समग्र शिक्षा के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक राकेश लाटा थे। अध्यक्षता अजीतगढ़ प्रधान शंकर लाल यादव ने की।
समारोह को संबोधित करते हुए राकेश लाटा ने कहा कि शिक्षक शिष्टाचार रखते हुए क्षमाशील रहकर कर्तव्य निभाता है। आज के दिन विशिष्ट सेवाओं में इनका सम्मान आवश्यक है। अजीतगढ़ प्रधान ने कहा कि शिक्षक सभी जगह सम्मान का पात्र हैं। विद्यार्थियों का सही और उचित मार्गदर्शन देना ही शिक्षक का मूल ध्येय होना चाहिए। राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक लक्ष्मीनारायण सैनी ने कहा कि शिक्षक समाज को दिशा देने और विषम परिस्थितियों में जीने की कला सिखाता है। अजीतगढ़ सीबीईईओ मोहन लाल डूडी ने कहा कि विनम्रता और अनुशासन शिक्षक का मुख्य गुण होना चाहिए। पीजी कॉलेज के निदेशक विजय यादव ने कहा कि शिक्षक को सम्मान मिलना शिक्षा जगत को गौरवान्वित करता है। सोसायटी के ब्लॉक संयोजक शंकर लाल शर्मा व तहसील प्रभारी कपिल मीणा ने बताया कि श्रीमाधोपुर व अजीतगढ़ ब्लॉक के कुल 66 शिक्षकों को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर रोहिताश यादव,लक्ष्मी नारायण कुमावत,राजेश शर्मा, विनोद शर्मा, महेश दीवान,मनीष मीणा,विष्णु चौधरी,पवन कुमार,विनोद लुणाका, डब्बू सिंह उपस्थित थे। मंच संचालन दिनेश गोविंद शर्मा ने किया।


