सीकर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा के पहले दिन परीक्षा केंद्रों पर सख़्त नियम लागू किए गए। परीक्षा दो पारियों में आयोजित हो रही है। पहली पारी सुबह 9 बजे से और दूसरी पारी दोपहर 2 बजे से शुरू हुई।
जिला समन्वयक राजपाल यादव ने बताया कि परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। प्रश्न पत्र रायफलधारी गार्ड की सुरक्षा में परीक्षा केंद्रों तक पहुँचाए गए। नकल और अनुचित साधनों पर रोक लगाने के लिए 8 उड़नदस्ता दल गठित किए गए हैं, जिनमें राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारी, पुलिस अधिकारी और शिक्षाविद शामिल हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो वीडियोग्राफर भी तैनात किए गए ताकि प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे।
यादव ने कहा कि राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2022 एवं संशोधन अधिनियम 2023 के तहत नक़ल या डमी अभ्यर्थी पकड़े जाने पर 10 लाख से 10 करोड़ रुपये तक का जुर्माना और 10 साल से आजीवन कारावास तक की सज़ा हो सकती है।
देर से पहुँचे उम्मीदवारों को भारी नुकसान
सुबह 8 से 9 बजे तक ही प्रवेश दिया गया। 9 बजे गेट बंद होने के बाद 1 मिनट भी देर से पहुँचे अभ्यर्थियों को एंट्री नहीं मिली। कई उम्मीदवार परीक्षा केंद्र की ओर भागते दिखे लेकिन नियमों के चलते उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया।
एक महिला उम्मीदवार फोटो पहचान पत्र लाना भूल गई, जिसके कारण उसे एंट्री नहीं मिली और वह परीक्षा केंद्र पर रोने लगी। वहीं कुछ अभ्यर्थी बारिश और सड़क पर पानी भराव के कारण देर से पहुँचे लेकिन उन्हें भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई।


