हाईकोर्ट से राहत के बाद कुचामन मे आसिफ खान व हेमराज चावला ने संभाला पदभार

Rahish Khan
5 Min Read

महेंद्र चौधरी का ‘मास्टर स्ट्रोक’

कुचामन सिटी

कुचामन नगर परिषद सभापति आसिफ खान और उपसभापति हेमराज चावला हाईकोर्ट से निलंबन आदेश पर स्थगन मिलने के बाद मंगलवार को कुचामन नगर परिषद का माहौल पूरी तरह राजनीतिक रंग में रंगा नज़र आया। सभापति आसिफ खान और उपसभापति हेमराज चावला ने जुलूस के रूप में नगर परिषद पहुँचकर आयुक्त देवी लाल के समक्ष औपचारिक रूप से अपना पदभार संभाला।

इससे पहले सुबह से ही सभापति आसिफ खान के खान मोहल्ला स्थित आवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और समर्थकों का जमावड़ा शुरू हो गया था। यहीं से एक भव्य जुलूस का आगाज़ हुआ। जुलूस कश्मीरी गेट, घाटी कुआं, छीपा मोहल्ला, विनायक कॉम्प्लेक्स, गोल प्याऊ और पुराना बस स्टेशन से होता हुआ नगर परिषद पहुँचा।

पुराना बस स्टेशन से पूर्व विधायक और कांग्रेस के दिग्गज नेता महेंद्र चौधरी भी जुलूस में शामिल हुए।

महेंद्र चौधरी का मास्टर स्ट्रोक

 इसी दौरान जुलूस भाजपा संपूर्व विधायक रहे स्वर्गीय हरीश कुमावत के घर भी पहुँचा, जहाँ आसिफ खान, हेमराज चावला और महेंद्र चौधरी ने हरीश कुमावत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनकी पत्नी पूर्व पालिकाध्यक्ष यशोदा देवी से आशीर्वाद लिया। नगर परिषद सभागार में स्वागत समारोह के दौरान बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया। पूर्व उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने स्व. हरीश कुमावत के सबसे छोटे बेटे मुकेश कुमावत को माला और दुपट्टा पहनाकर कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। राजनीतिक जानकार इसे चौधरी का “मास्टर स्ट्रोक” मान रहे हैं, क्योंकि कुमावत परिवार का कुचामन नगर राजनीति में गहरा प्रभाव रहा है। 

नगर परिषद सभागार में हुआ स्वागत समारोह

नगर परिषद सभागार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आसिफ खान, हेमराज चावला, मुकेश कुमावत और महेंद्र चौधरी का भव्य स्वागत किया। माहौल पूरी तरह कांग्रेसमय नज़र आया।

इस मौके पर उप सभापति हेमराज चावला ने कहा कि मेरा निलंबन राजनीतिक था और इसका कारण सिर्फ मेरा दलित होना है। भाजपा ने मुझे और पूरे दलित समाज को अपमानित करने की कोशिश की। लेकिन अदालत ने इंसाफ दिया। आने वाले चुनाव में भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। सभापति आसिफ खान ने कहा कि मुझे अदालत पर पूरा भरोसा था कि सच की जीत होगी। यह फैसला इंसाफ और सच्चाई की जीत है। अब मैं और मजबूती से शहर के विकास को नई दिशा दूँगा। जनता के विश्वास पर खरा उतरना ही मेरी प्राथमिकता होगी। 

शहर के विकास को देंगे गति – आसिफ खान

सभापति पद संभालने के बाद आसिफ खान ने कहा कि “मुझे शुरू से ही अदालत पर पूरा भरोसा था कि मेरे साथ इंसाफ होगा। आज वही हुआ है। ये सिर्फ आसिफ खान की जीत नहीं है, ये सच और इंसाफ की जीत है कुचामन की जनता की जीत है । आज सारे शहर मेरा समर्थन किया है उसके लिए में सबका आभारी हूं । अब मैं और मजबूती के साथ शहर के विकास के लिए काम करूंगा। आने वाले समय में कुचामन को नई दिशा, नई गति मिलेगी और जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरूंगा।”

महेंद्र चौधरी ने साधा भाजपा पर निशाना

पूर्व उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा हर जगह शिकस्त खा रही है। मेड़ता सिटी पालिका मामले की तरह अब कुचामन में भी अदालत ने भाजपा सरकार का फैसला पलट दिया। भाजपा की नाकामी जनता देख रही है। नावां विधानसभा क्षेत्र में भी भ्रष्टाचार और अराजकता का आलम है। कुचामन और नावां के लोग आशीष और दीपक बंसल से परेशान हैं। विधानसभा के चारों थानो में हालात बिगड़ चुके हैं और जनता धरनों पर बैठने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि जिन हरीश कुमावत ने नावां विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को मजबूत किया, उनके निधन के बाद ,भाजपा ने उनके परिवार की उपेक्षा की । यही वजह है कि मुकेश कुमावत को भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आना पड़ा है । 

हाईकोर्ट से राहत और पदभार ग्रहण के साथ-साथ मुकेश कुमावत के कांग्रेस में आने से स्थानीय राजनीति में नया समीकरण बन गया है। कांग्रेस कार्यकर्ता जहां इसे “सच और इंसाफ की जीत” बता रहे हैं, वहीं भाजपा खेमे में हलचल तेज हो गई है। 

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *