सीकर। वीर शहीद श्री अमरचंद झुझार जी महाराज के 60वें शहीद दिवस के अवसर पर सीकर शहर में श्रद्धा और आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। धोद रोड स्थित श्री बालाजी झुंझार जी शहीद श्री अमरचंद धाम में चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रमों के तहत रविवार को विशाल निशान पदयात्रा शाही लवाजमे और सजीव झांकियों के साथ निकाली गई।
पदयात्रा का शुभारंभ रामलीला मैदान से हुआ जो परसुराम पार्क, कल्याण मंदिर, घंटाघर, सूरजपोल, जाट बाजार, स्टेशन रोड, अहिंसा सर्किल, बजाज रोड, सालासर बस स्टैंड होते हुए चाँदपोल गेट से होकर अमरचंद धाम पहुँची। यात्रा में हजारों की संख्या में पदयात्री शामिल हुए। जगह-जगह पुष्पवर्षा, तोरण द्वार और स्वागत सत्कार ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।
पदयात्रा में शेखावाटी के संत-महात्माओं का सानिध्य रहा और पूरे भारत से भक्तों ने भाग लिया। रात्रि को भजन-कीर्तन और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियों ने समा बाँधा।
मुख्य आयोजन आज सोमवार को होगा।
सुबह से ही देशभर से आए भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। प्रातः 11:15 बजे ध्वजारोहण और सलामी दी जाएगी। इस मौके पर धाम को विशेष देशभक्ति थीम पर सजाया जाएगा। सायं 6:15 बजे छप्पन भोग व सवामणीय प्रसाद अर्पित किया जाएगा, जिसके बाद महाभंडारे का आयोजन होगा।
रात्रि में भव्य जागरण होगा जिसमें देशभर से आए कलाकार भजन और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियाँ देंगे। तीन दिवसीय कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भागीदारी कर रहे हैं


