लोसल। निकटवर्ती ग्राम नूवा में संचालित श्रीकृष्ण गौशाला में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ महोत्सव का समापन भक्ति, सेवा और उल्लास के अद्भुत संगम के साथ हुआ।
सुदामा चरित्र और व्यास पूजन
कथावाचक पथिकाचार्य कुलदीप शास्त्री जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा चरित्र का भावपूर्ण वर्णन किया। श्रद्धालु कथा श्रवण कर भावविभोर हो उठे। समापन अवसर पर व्यास पूजन और कथा विश्राम संपन्न हुआ।
हवन-पूजन और प्रसादी
महायज्ञ एवं हवन-पूजन के साथ भक्तों ने आहुति डालकर समाज व गौ सेवा की मंगलकामना की। इसके बाद हजारों श्रद्धालुओं ने पंक्ति में बैठकर भोजन प्रसादी ग्रहण की।
सहयोग और सेवा
गौ संवर्धन पर्यावरण संरक्षण समिति, सीकर के अध्यक्ष सेवानिवृत एडीएम ईश्वर सिंह राठौड़ एवं सचिव ओमप्रकाश मीरा कुमावत ने बताया कि कथा का आयोजन पितृ पक्ष में गौरक्षार्थ किया गया। आज के भामाशाहों में भूराराम तुलछाराम रणवां ने एक लाख इक्यावन हजार, रामनिवास जांगिड एक लाख ग्यारह हजार, दोलाराम, सुखाराम एक लाख इगतिस हजार, देवाराम तेतरवाल एक लाख एक हजार, शेखावाटी एजुकेशनल ग्रुप के चैयरमैन बी एल रणवां लोसल इक्यावन हजार, घासीराम पूसाराम पन्ना राम तेतरवाल इक्यावन हजार रुपए, नरेंद्र जगदीश खोखर की तरफ से इक्यावन हजार तन-मन-धन से सहयोग कर कथा को सफल बनाया।
लगभग भागवत कथा सप्ताह में कुल 30 लाख रुपए भामाशाहो द्वारा प्राप्त हुए।
विशेष रूप से दानाराम बाजिया ने पूरे कार्यक्रम हेतु टेंट की नि:शुल्क व्यवस्था कर सराहनीय योगदान दिया।
विशेष आकर्षण
समापन अवसर पर अंजी नूवा कॉमेडियन ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित जनों को खूब हंसाया और बताया कि उन्होंने नूवा गौशाला का प्रचार-प्रसार किया। साथ ही शेखावाटी की कई यूट्यूबर महिलाएं जिसमें केसर बुरड़क, संजू ढाका, बबीता चौधरी, निकिता, पूजा, लक्ष्मी समारोह में आईं, जिनका मंच पर दुपट्टा और मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।
आभार और संकल्प
समिति ने सभी सहयोगियों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए गौ सेवा व पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर योगदान देने का संकल्प लिया।


