कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला समेत विधायकों और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया शुभारंभ
सीकर। जिला कांग्रेस की ओर से ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय, सीकर से की गई। अभियान का शुभारंभ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला ने हस्ताक्षर कर किया। इस मौके पर जिला संयोजक एड. कुलदीप सिंह पूनिया, जिला प्रभारी विशाल जांगिड़, विधायक विरेंद्र सिंह दातारामगढ़, विधायक सुरेश मोदी नीमकाथाना, विधायक हाकम अली फतेहपुर सहित कई जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस दौरान जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला ने कहा कि “आज केंद्र की सरकार वोट चोरी करके बनी हुई है। राहुल गांधी जी ने जो खुलासा किया है, उसके आधार पर एक-एक घर में चार-चार हजार वोट जुड़े हुए हैं, जो संभव ही नहीं है। भाजपा ने महाराष्ट्र में भी वोट चोरी कर सरकार बनाई है। आने वाले दिनों में जिले के सभी ब्लॉकों में बूथ स्तर तक यह हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।”
अभियान संयोजक एड. कुलदीप सिंह पूनिया ने बताया कि ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि “हमारी पार्टी वोट चोरी का विरोध करती है। लाखों वोट बिहार में काटे गए हैं। यह लोकतंत्र और संविधान पर हमला है।”
जिला प्रभारी विशाल जांगिड़ ने कहा कि “एक-एक घर में सैकड़ों वोट नहीं हो सकते। चुनाव आयोग केंद्र सरकार से मिला हुआ है और संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है। यह अभियान आम आदमी को जागरूक करने की दिशा में एक कदम है।”
इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारे लगाए और बड़े उत्साह के साथ हस्ताक्षर किए।
कार्यक्रम में लक्ष्मणगढ़ प्रधान मदन सेवदा, खंडेला प्रधान गिरीराज सिंह, नैछवा प्रधान संतरा देवी, जीवण खान, दुदाराम चोहेला, मुश्ताक नजमी, प्रदेश महासचिव फूल सिंह ओला, संगठन महासचिव एड. पुरुषोत्तम शर्मा, रविकांत तिवाड़ी, संजू गोदारा, नरेश सैनी, उर्मिला धायल, जयंत निठारवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।




