2025-27 के लिए सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन, उलमा-ए-किराम की बड़ी शिरकत
सीकर। जमीयत उलेमा-ए-हिंद की जिला इकाई सीकर का चुनावी अधिवेशन 20 सितम्बर 2025 (शनिवार) को धोद रोड स्थित मदरसा तुबा इस्लामिया में शानदार और अनुशासित अंदाज़ में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का आग़ाज़ क़ारी नदीम साहब की तिलावत-ए-कुरआन से हुआ। उसके बाद नात-ए-पाक पेश की गई, जिससे महफ़िल का माहौल रूहानी रंग में डूब गया।
यह अधिवेशन जमीयत उलेमा-ए-सूबा राजस्थान के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर हज़रत मौलाना शकील साहब (सरदारशहर), मौलाना यूनुस क़ासमी साहब (सीकर) और मौलाना इब्राहीम ग़फूरी (ऑर्गेनाइज़र, जमीयत उलेमा-ए-हिंद) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ, जिसमें मौलाना मुफ्ती असद क़ासमी साहब को अध्यक्ष (सदर) चुना गया। साथ ही महासचिव (जनरल सेक्रेटरी) के रूप में मौलाना मोहम्मद शकील (लोसल) और ख़जांची (ट्रेज़रर) हाफ़िज़ मोहम्मद जमशेद साहब चुने गए।
इसके अलावा नायब सदर हाफ़िज़ मोहम्मद शकील साहब, हाफ़िज़ रियाजुद्दीन साहब, मुफ्ती शौकत अली क़ासमी (फ़तेहपुर) और मौलाना शेर मोहम्मद साहब बने। नायब सेक्रेटरी के रूप में मुफ्ती जिक्रुल्लाह क़ासमी, कारी इरशाद साहब, हाफ़िज़ आसिफ और हाफ़िज़ जमालुद्दीन (गोहाला) को जिम्मेदारी सौंपी गई।
मीडिया प्रभारी कारी मुफ़ीज़ुर रहमान और नायब ख़ाज़िन मौलाना मोहम्मद अली क़ासमी चुने गए।


