हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत बलिदान दिवस पर 23 को, तैयारियों में जुटा समाज

Rahish Khan
5 Min Read

सीकर।मेजर दलपत सिंह बलिदान दिवस पर आयोजित श्रद्धाजंलि सभा व वीरांगना सम्मान समारोह तथा सामाजिक जागृति सम्मेलन में सीकर जिले के रावणा राजपूत समाज के सभी गाँव व कस्बों से लोग शामिल होंगे। यह जानकारी शनिवार को रावणा राजपूत समाज भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में आयोजन समिति के डॉ. बलवंत सिंह चिराना ने दी। उन्होंने बताया कि भारतीय इतिहास के पुरोधाओं की अमर गाथा आजादी के बाद से आमजन तक नहीं पहुंचती थी।भारतीय योद्धा जिन्होंने विदेशी धरती पर अदम्य साहस व शोर्य का परचम लहराया उन्ही वीर योद्धाओं के साहस को नमन करते हुए 23 सितम्बर को इजरायल के हाइफा शहर को आजादी दिलाने वाले मेजर दलपत सिंह शेखावत के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजली सभा व वीरांगना सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। आयोजन समिति के अधिवक्ता हनुमान सिंह पालवास ने बताया कि समारोह मे मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार में स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा होगे। अध्यक्षता बिग्रेडियर मोहन सिंह होंगे। समारोह के अति विशिष्ट अतिथि लक्ष्मणगढ विधायक व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा होगे। विशिष्ट अतिथि सीकर सांसद अमराराम, सीकर विधायक राजेंद्र पारीक, धोद विधायक गोरधन वर्मा, फतेहपुर विधायक हाकिम खां, दांतारामगढ विधायक वीरेंद्र सिंह, खण्डेला विधायक सुभाष मील, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व विधायक रतन जलधारी, पूर्व यूआईटी चैयरमैन हरिराम रणवा, निवर्तमान चैयरमैन जीवण खान तथा कर्नल जगदेव सिंह होंगे।आयोजन समिति के किशन सिंह चौहान ने बताया कि समारोह में गरिमामय उपस्थिति पुलिस अधीक्षक प्रदीप नुनावत, कृषि विपणन बोर्ड राजस्थान के उप निदेशक केशर सिंह व सहकारिता विभाग राजस्थान के उप रजिस्ट्रार रणवीर सिंह होंगे।आयोजन समिति के पूर्व पार्षद सम्पत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम से पहले सभी सर्किल को सजाया जाएगा। आयोजन समिति के हनुमान सिंह पालवास ने बताया कि बलिदान दिवस का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ियों को उन महापुरुषों और योद्धाओं के चरित्र,जीवनी और पराक्रम शौर्य की गाथा से अवगत करवाना जिन्होंने देश की रक्षा और देश से बाहर भी जाकर दूसरे राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षार्थ प्राणों का बलिदान दिया।उनके जीवन से युवाओ को प्रेरणा मिल सके इसलिए रावणा राजपूत समाज के बैनर तले हाईफ़ा हीरो अमर बलिदानी मेजर दलपत सिंह शेखावत का बलिदान दिवस सीकर में आयोजित किया जा रहा है।जिसमें सर्व समाज के प्रमुख गणमान्य जनों को भी आमंत्रित किया जाएगा।शंकर सिंह उगरावत और विजेंद्र सिंह रावणा ने बताया सीकर व बाहर से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है। इस दौरान ओम सिंह दूजोद,धोद नगर पालिका अध्यक्ष अमर सिंह कर्णावत,रणजीत सिंह चिड़ासरा,लक्ष्मण सिंह निर्बाण,राजेश शेखावत,पिंटू सिंह पड़िहार,एडवोकेट सुरेन्द्र सिंह बालपोता,मोहन सिंह भठोट सरपंच,पूर्व सरपंच प्रतिनिधि किशोर सिंह बानूडा,नाथूसर सरपंच राम सिंह, झाड़ली सरपंच रामवतार सिंह,राधेश्याम सिंह भाटी, इन्द्र सिंह शेखावत,सज्जन सिंह निर्बाण सहित अन्य मौजूद रहे।
हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत ने प्रथम विश्व युद्ध में इस्राईल के हाइफ़ा शहर को जर्मन और तुर्की सेना के गोला बारूद और बंदूकों से लेस सेना को तलवार और भालों के बल पर अपने अदम्य साहस शौर्य और पराक्रम से तुर्की जर्मन के क़ब्ज़े से आजाद करवाकर दुनिया में भारत के शौर्य,साहस,पराक्रम और वीरता की अनुपम मिसाल पेश की।आज भी उनकी याद में इस्राईल सरकार और भारत सरकार 23 सितंबर को हाइफ़ा दिवस के नाम से उनका बलिदान दिवस मनाकर भारतीय शूरवीरो को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।नई दिल्ली संसद भवन के सामने त्रिमूर्ति सर्किल आज भी मेजर दलपत सिंह जी शेखावत के बलिदान की अमर गाथा को दर्शाता है।ऐसे वीर बलिदानी महापुरुष भारतीय युवाओं के प्रेरणास्रोत है। उन्ही की याद में बलिदान दिवस 23 सितंबर 2025 को रावणा राजपूत समाज द्वारा प्रधान जी के जाव सीकर में शहीद वीरांगनाओं का सम्मान करके मेजर दलपत सिंह शेखावत को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष ने किया आव्हान
सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने पोस्टर का विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने आव्हान किया की शहीदों के अमर बलिदान की याद में इस तरह के आयोजन हमें प्ररेणा देते है।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *