IAS डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी को ‘भरखमा’ के लिए बेस्ट स्टोरी राइटर अवार्ड
जयपुर। राजस्थान फ़िल्म फेस्टिवल के 13 वे संस्करण का आयोजन जयपुर मे हुआ. कार्यक्रम के अतिथि बॉलीवुड स्टार चंकी पांडे, डेजी शाह, सुमित व्यास, म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सैन, श्रवण सागर,कुंजीलाल मीणा (IAS), रवि जैन (IAS), बिकाजी ग्रुप के दीपक अग्रवाल, स्टेज OTT के फाउंडर प्रवीण सिंघल सहित अनेक अतिथि मौजूद रहे।
फेस्टिवल मे राजस्थानी एवं अन्य क्षेत्रीय भाषाओ मे बनी फिल्मो एवं उनके कलाकारों को अवार्ड्स से नवाजा गया।
डॉ जीतेन्द्र सोनी के उपन्यास पर बनी राजस्थानी फ़िल्म भरखमा के लिए श्रवण सागर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता एवं डॉ जीतेन्द्र सोनी को सर्वश्रेष्ठ लेखक के पुरस्कार से नवाजा गया।
गौरतलब है राजस्थानी फ़िल्म भरखमा की ज्यादातर शूटिंग सीकर मे हुयी थी। फ़िल्म के एक्टर श्रवण सागर भी शेखावाटी के नवलगढ़ से सम्बन्ध रखते है I सागर को पहले भी राजस्थानी सिनेमा मे अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरुस्कारो से नवजा जा चूका है।
कार्यक्रम मे अभिनेता चंकी पांडे ,अभिनेत्री चारु असोपा , मॉडल कृष्णा सोनी सहित अनेक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतिया दी।
इस अवसर पर IAS रवि जैन ने चंकी पांडे के साथ तेजाब फ़िल्म के गाने “सो गया ये जहाँ “ स्टेज पर गाया तो चंकी पांडे भी उनकी आवाज़ को सुनकर दंग रह गए और रवि जैन सर की तारीफ़ की।
फेस्टिवल की फाउंडर संजना शर्मा ने बताया की इस प्रकार के फेस्टिवल से सिनेमा जगत के कलाकारों की प्रतिभाओ को मंच मिलता है।
राजस्थानी सिनेमा जगत के प्रोडूसर प्रमोद सोनी ने बताया की सिनेमा के विकास और विस्तार के लिए ऐसे आयोजन होना जरुरी है।



