सीकर के प्रधानजी का जाव में हुआ शहीद वीरांगना सम्मान व रावणा राजपूत सामाजिक जागृति सम्मेलन
सीकर। संत योगी मोती नाथ महाराज के सान्निध्य में आयोजित मेजर दलपत सिंह शेखावत बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि विदेशी आक्रांताओ ने हजारों सालों तक भारतीय इतिहास को दबाने का प्रयास किया, लेकिन हमारी गुरूकुल पद्धति व संस्कृति व संस्कारों के कारण विफल रहे। ब्रिटिश काल मे अंग्रेजों ने हमारी शिक्षा पद्धति में उठापटक कर हमारे इतिहास व वीर योद्धाओं से दूर करने का वर्षो से प्रयास किया, लेकिन अब सरकार ऐसे ही योद्धाओं को याद कर उनकी जीवनी हर आमजन तक पहुंचाने का काम कर रही। उन्ही में से एक मेजर दलपत सिंह शेखावत थे जिन्होंने इजराइल में अदम्य साहस का परिचय देकर इजराइल के हाइफा शहर को ४०२ सालों की ऑटोमैन साम्राज्य की गुलामी से आजादी दिलाई। खर्रा मंगलवार को प्रधान जी का जाव मे आयोजित मेजर दलपत सिंह शेखावत के बलिदान दिवस पर श्रद्धाजंलि सभा व वीरांगना सम्मान समारोह तथा रावणा राजपूत सामाजिक जागृति सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थिति मातृ शक्ति से आवाह्न किया कि घर पर बच्चों को संस्कृति व संस्कार से जोड़ने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है। मेजर दलपत सिंह शेखावत के आर्दशों से सभी को शिक्षा लेकर गांव व समाज के गुमनाम योद्धाओं को याद करना चाहिए। उन्होंने समाज की ओर से बालिका छात्रावास की जमीन व सर्किल निर्माण में सहयोग का आश्वासन दिया। समारोह में काग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि समाज हित में काम करने वाले सभी लोगों को पिढिया याद करती है। मेजर दलपत सिंह शेखावत के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि उनके अदम्य साहस को पाठ्यक्रम में शामिल करवाया गया था। उन्होंने कहा कि रावणा राजपूत समाज की बालिकाओं के लिए छात्रावास की जमीन अलाट होने के बाद 20 लाख रूपये विधायक कोष से देने की घोषणा की। सभी जनप्रतिनिधियों से भी छात्रावास सहयोग का आव्हान किया। सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक ने सीकर मे मेजर दलपत सिंह शेखावत के सर्किल निर्माण में सहयोग करने का आश्वासन दिया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने सुधीर महरिया सेवा संस्थान से बालिका छात्रावास के लिए एक लाख रूपये की सहायता की घोषणा की। समारोह में आयोजन समिति के संयोजक हनुमान सिंह पालवास ने मेजर दलपत सिंह शेखावत के जीवन परिचय की जानकारी देकर कार्यक्रम का हेतु बताया।समारोह में इजरायल प्रतिनिधि लबाना पेनकर द्वारा विडियो कांफ्रेंसिंग से संबोधित मेजर दलपत सिंह शेखावत के बलिदान की पूरी घटना व इजराइल में उनके पाठ्यक्रम के बारे में बताया।
इन्होने किया संबोधित
समारोह की अध्यक्षता बिग्रेडियर मोहन सिंह शेखावत का कि अमर बलिदानी मेजर दलपत सिंह शेखावत समाजों से उपर है। उनकी गौरव गाथा का गुणगान हर सैनिक के लिए जोश व जज्बा पैदा करता है। समारोह में मंचासीन सीकर सांसद अमराराम, धोद विधायक गोरधन वर्मा, फतेहपुर विधायक हाकिम खां, खण्डेला विधायक सुभाष मील, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व विधायक रतन जलधारी, पूर्व यूआईटी चैयरमैन हरिराम रणवा,धोद नगरपालिका अध्यक्ष अमरसिंह कर्णावत, उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल,कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष बाबूसिंह बाजौर, निवर्तमान चैयरमैन जीवण खान व उपसभापति अशोक चौधरी तथा कर्नल जगदेव सिंह, पवन मोदी व डा बलवंत सिंह चिराना तथा रावणा राजपूत समाज के अध्यक्ष शंकर सिंह उग्रावत , विजेंद्र सिंह रावणा,सहकारिता विभाग राजस्थान के उप रजिस्ट्रार रणवीर सिंह आदि ने भी संबोधित किया।
शहीद वीरांगनाओं को किया सम्मानित
समारोह का शुभारंभ नवरात्रि के अवसर पर बाल्मीकि समाज की बेटी ने दीप प्रज्जवलित करके सामाजिक समरसता का उदाहरण पेश किया । समारोह मे रावणा राजपूत समाज के जिले के सभी स्थानों से लोग पहुंचें। इस दौरान शहीद वीरांगनाओं और शौर्य चक्र से सम्मानित सैनिकों का सम्मान किया गया। सर्व समाज के प्रमुख गणमान्य जन सहित अल्प समुदाय के मोजोज जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्व समाज के गणमान्यजन सहित किशन सिंह चौहान, ओम सिंह दूजोद,डॉ विक्रम सिंह सोढ़ा, डॉ भरत सिंह कच्छावा,डॉ प्रेम सिंह सांखला, नरेन्द्र सिंह सोलंकी, उत्तम सिंह शक्तावत, राजेश शेखावत, कपिल परिहार,रघुवीर सिंह नेतडवास,रविन्दर सिंह चौहान,पिंटू सिंह पड़िहार,अजय पाल सिंह,विक्रम सिंह चौहान, सरपंच रामवतार सिंह,सरपंच राम सिंह,एडवोकेट सुरेन्द्र सिंह बालपोता,मोहन सिंह भठोट सरपंच,पूर्व सरपंच प्रतिनिधि किशोर सिंह बानूडा सहित अन्य मौजूद रहे।मंच संचालन विष्णु पारीक और शिवराज सिंह धोद ने किया।





