श्रीमाधोपुर। इलाके केअजितगढ़ में डीएसटी और अजीतगढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हरियाणा से गुजरात जा रही लाखों की अवैध शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने 380 से ज्यादा कार्टून शराब से भरा डाक-पार्सल कंटेनर जप्त कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के धाराजी टेक के पास की गई। डीएसटी इंचार्ज वीरेंद्र यादव ने बताया कि टीम को सुचना मिली थी क्या हरियाणा से गुजरात की तरफ भारी मात्रा में अवैध शराब से भरा कंटेनर निकलने वाला है। सूचना पर अजीतगढ़ पुलिस के साथ जाल बिछाया गया और संदिग्ध कंटेनर को रोककर तलाशी ली गई। जांच में कंटेनर से 380 से अधिक कार्टून मिले, जिनमें रॉयल स्टैग, रॉयल चैलेंज, मैकडॉल समेत विभिन्न ब्रांड की व्हिस्की और बीयर की बोतलें बरामद हुईं। कार्रवाई में कांस्टेबल हरीश और सुनील की अहम भूमिका रही। पुलिस ने मौके से कंटेनर को जब्त कर आरोपी ड्राइवर अणदाराम जाट निवासी खरनतिया, बायतु बालोतरा को गिरफ्तार कर लिया। जप्त शराब की मात्रा 2652 लीटर और 516 लीटर बीयर बताई जा रही है, जिसकी बाजार कीमत 25 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी अजीतगढ़ क्षेत्र में डीएसटी टीम ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी थी। कभी नारियल और फ्रूटी की आड़ में, तो कभी सीमेंट मिक्सर मशीन में तस्कर शराब की तस्करी करते रहे हैं। पुलिस का कहना है कि हरियाणा से गुजरात तक शराब तस्करी के लिए अब अजीतगढ़-सीकर-धोद-कुचामन रूट तस्करों का पसंदीदा रास्ता बन चुका है।पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
अजीतगढ़ में पुलिस-डीएसटी की बड़ी कार्रवाई, 25 लाख से ज्यादा की अवैध शराब जब्त

Leave a Comment

