सीकर। धोद कस्बे के अनोखूं रोड पर नवनिर्मित सेठ धर्मचंद कपूरी देवी पाटनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन मंगलवार को नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया। स्वास्थ्य केंद्र सेठ धर्मचंद पाटनी चैरिटेबल ट्रस्ट, कोलकाता द्वारा 5.50 करोड़ रुपये की लागत से धर्मचंद पाटनी के पुत्र विमल पाटनी, विजय पाटनी, सुरेश पाटनी, अजीत पाटनी, नरेश पाटनी और वीरेन्द्र पाटनी के सहयोग से बनाया गया है।
यूडीएच राज्य मंत्री खर्रा ने बताया कि स्वायत शासन विभाग की तरफ से जो भी कार्यवाही होनी थी , वह पूरी कर ली गई है। जैसे ही ओबीसी आयोग की रिपोर्ट आएगी, 3–4 दिन में सीटों की लॉटरी निकालकर राज्य निर्वाचन आयोग से चुनाव की तारीखों को लेकर अनुरोध किया जाएगा।
उन्होंने 13.50 लाख पट्टों की जांच पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि अब तक अधिकारियों की कमी के कारण कार्य शुरू नहीं हो पाया, लेकिन जैसे ही अधिकारी उपलब्ध होंगे, जांच की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।
उद्घाटन समारोह में विधायक गोवर्धन वर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोज बाटड़, पूर्व यूआईटी चेयरमैन हरिराम रणवां, पंचायत समिति प्रधान सुनीता रणवां और नगर पालिका चेयरमैन अमर सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।


