Sikar Weather: सीकर में तेज बरसात, क्षेत्र हुआ जलमग्न, एक पिकअप पलटी

Rahish Khan
2 Min Read

सीकर : राजस्थान के मौसम में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर सीकर में शुरू हो चुका है। सीकर में आज सुबह करीब 5:30 बजे से 8:30 बजे तक कई इलाकों में कभी तेज तो कभी धीमी का दौर जारी है। बारिश होने के चलते अब सीकर में ठंडक भी बढ़ चुकी है। जिले में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कल भी सीकर में बारिश का दौर जारी रह सकता है।

सीकर में आज तेज बारिश के बीच सूरजपोल गेट के पास प्लास्टिक की टंकियों से भरी एक पिकअप गाड़ी पलट गई। दरअसल गेट के पास सीसी सड़क का काम चल रहा है। यहां सुबह जलभराव होने के चलते आशंका है कि ड्राइवर को रास्ता न दिखा हो और गाड़ी पलट गई।

बता दें कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने के चलते सीकर में बीती रात से ही बदल मंडराने शुरू हुए थे। इसके बाद आज सुबह से बारिश शुरू हुई।। आज पूरे दिन सीकर में ऐसा ही मौसम रह सकता है। कल भी सीकर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम एक्सपर्ट्स ने बताया कि आज प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर सबसे ज्यादा रहने वाला है। शेखावाटी एरिया में भी आज कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है। 7 अक्टूबर से बारिश की गतिविधियों में गिरावट आ सकती है।

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार सीकर में आज बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश और 30 से 40 प्रति किलोमीटर घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है। कल सीकर में सामान्य बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद सीकर में बारिश का कोई भी अलर्ट नहीं है।

8 अक्टूबर से एक बार फिर मौसम ड्राई होना शुरू होगा। हालांकि अब सीकर में बारिश का दौर थमने के बाद सुबह और रात के समय गुलाबी सर्दी का असर बढ़ने लगेगा।

सूरजपोल गेट के पास एक पिकअप पलटी

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *