श्रीमाधोपुर (लक्की अग्रवाल) – श्रीमाधोपुर इलाके के अजीतगढ़ में बीती देर रात एटीएम लूट की एक बड़ी वारदात सामने आई है। अजीतगढ़-चौमूं मार्ग पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की शाखा के बाहर लगे एटीएम को आधा दर्जन से ज़्यादा नकाबपोश बदमाशों ने निशाना बनाते हुए उखाड़ कर ले गए।
यह पूरी वारदात बीती रात करीब 2:20 बजे के आसपास की बताई जा रही है। बदमाश काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए थे और महज 7-8 मिनट में घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
घटना की शुरुआत एटीएम सुरक्षा गार्ड गजेंद्र सिंह को बंधक बनाकर की गई। जैसे ही बदमाश मौके पर पहुंचे, उन्होंने पहले सीसीटीवी कैमरे और इंटरनेट के तार काटे ताकि उनकी गतिविधियां रिकॉर्ड न हो सकें। इसके बाद वे एटीएम के भीतर घुसे और गार्ड गजेंद्र सिंह के साथ मारपीट करते हुए उसे बंधक बना लिया। औज़ारों की मदद से एटीएम मशीन को उखाड़कर स्कॉर्पियो में लादकर बदमाश फरार हो गए।