सीकर। जिले के पिपरली क्षेत्र में एक महिला ने 108 एंबुलेंस में एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। यह घटना सोमवार, 7 जुलाई को सुबह करीब 10:05 बजे की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीकर जिला अस्पताल (जनाना) से महिला को जयपुर रेफर किया जा रहा था। एंबुलेंस में तैनात ईएमटी मोनिका (कोड: 229249) और पायलट मुकेश कुमार मीणा (कोड: 238394) की सूझबूझ और तत्परता से रास्ते में सुरक्षित डिलीवरी करवाई गई।
ईएमटी मोनिका ने बताया कि जब एंबुलेंस जयपुर रोड स्थित 14 नंबर के पास पहुंची, तब प्रसूता को अचानक तेज पीड़ा होने लगी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एंबुलेंस को साइड में खड़ा कर, मौके पर ही सुरक्षित प्रसव कराया गया।
डिलीवरी के बाद नवजात और मां दोनों को सुरक्षित रूप से जयपुर के जनाना अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।