जयपुर। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव अपनी आने वाली फिल्म ‘मालिक’ के प्रमोशन के लिए सोमवार को जयपुर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ फिल्म की एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर और निर्देशक पुलकित भी मौजूद थे। इवेंट के दौरान मानुषी के देर से पहुंचने पर राजकुमार राव और पुलकित सीधे राजमंदिर सिनेमा की बालकनी में जाकर दर्शकों से संवाद करने लगे।
पहली बार एक्शन में नजर आएंगे
राजकुमार राव ने कहा, “यह पहली बार है जब मैं एक्शन फिल्म कर रहा हूं। इसलिए ‘मालिक’ मेरे लिए बहुत खास है। दर्शकों को इस बार मुझे अलग अंदाज में देखने को मिलेगा।” फिल्म की टैगलाइन को दोहराते हुए उन्होंने कहा— ‘पैदा नहीं हुए तो क्या, बन तो सकते हैं मालिक’। यह लाइन हर किसी पर लागू होती है।
मराठी-हिंदी विवाद पर साधी चुप्पी
जब मीडिया ने उनसे महाराष्ट्र में चल रहे मराठी-हिंदी भाषा विवाद पर प्रतिक्रिया मांगी, तो उन्होंने कहा, “मैं इन दिनों फिल्म प्रमोशन में व्यस्त हूं। इस विषय पर मैंने ज्यादा पढ़ा नहीं है। बिना जानकारी कमेंट करना ठीक नहीं होगा। पहले समझूंगा कि असल मुद्दा क्या है, फिर ही कुछ कह पाऊंगा।”
एक्शन फिल्म चुनने के पीछे का कारण
एक्शन फिल्म को लेकर अपने चयन पर राजकुमार राव ने कहा, “मुझे पहले भी कई एक्शन फिल्में ऑफर हुई थीं, लेकिन उनकी कहानियों में दम नहीं लगा। जब ‘मालिक’ की स्क्रिप्ट सुनी तो लगा कि यह फिल्म सिर्फ एक्शन नहीं, बल्कि एक दमदार कहानी भी कहती है। यही वजह है कि मैंने इसे चुना।”
उन्होंने निर्देशक पुलकित की तारीफ करते हुए कहा, “एक्शन ज़ोनर में कदम रखने के लिए मुझे पुलकित जैसे डायरेक्टर की जरूरत थी। उनके साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा।”
किरदार से कैसे निकले बाहर?
राजकुमार राव ने बताया कि फिल्म में निभाए गए गंभीर और गुस्सैल किरदार से बाहर निकलना उनके लिए मुश्किल नहीं रहा। उन्होंने कहा, “जैसे ही मैंने दाढ़ी हटाई और बाल कटवाए, मुझे मिरर में ‘मालिक’ नहीं दिखा। उस किरदार का गुस्सा सिर्फ फिल्म में अच्छा लगता है, असल जिंदगी में नहीं।”
अब तक निभाए कई किरदार, अब एक्शन की बारी
राजकुमार राव ने कहा, “मैंने अब तक अलग-अलग जोनर की फिल्में की हैं— लोगों को हंसाया, रुलाया, बायोपिक भी कीं। दर्शकों से हमेशा प्यार मिला। अब एक नया अनुभव देने के लिए एक्शन लेकर आया हूं, जो मैंने पहले कभी नहीं किया था।”