राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक स्कूल संचालिका ने अपनी घरेलू सहायिका के खिलाफ पालतू कुत्ते के साथ बर्बरता का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। यह मामला CCTV फुटेज सामने आने के बाद तूल पकड़ गया है, जिसमें पालतू जानवर के साथ मारपीट की पुष्टि होती दिखाई दी है।
CCTV फुटेज ने खोली पोल
जानकारी के मुताबिक, विद्याधर नगर क्षेत्र में रहने वाली डा. संगीता, जो एक निजी स्कूल की संचालिका हैं, उन्होंने अपने घर की देखरेख के लिए 42 वर्षीय मंजू कंवर को दिसंबर 2023 में घरेलू कामकाज के लिए रखा था। संगीता जब स्कूल जाती थीं, उस समय घर पर सिर्फ मंजू ही रहती थी।
शक होने पर संचालिका ने घर में लगे CCTV कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की, जिसमें मंजू को पालतू कुत्ते के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए देखा गया।