राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से सामने आ रही जबरन और लालच देकर धर्मांतरण की घटनाओं ने विश्व हिंदू परिषद (VHP) को सक्रिय कर दिया है। इन मामलों पर राज्य सरकार की ओर से कुछ कार्रवाइयां पहले ही की जा चुकी हैं, लेकिन अब विश्व हिंदू परिषद ने इन घटनाओं को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए सीधा मुख्यमंत्री से संवाद किया है।
मुख्यमंत्री से मुलाकात, सौंपा गया मांग पत्र
वीएचपी के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर राज्य में धर्मांतरण पर रोक लगाने के लिए सख्त कानून लागू करने की मांग की। इस मुलाकात में उनके साथ VHP के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद थे।
मुलाकात के दौरान आलोक कुमार ने स्पष्ट किया कि राज्य में सुनियोजित तरीके से हिन्दू समाज को लक्ष्य बनाकर धर्मांतरण की कोशिशें की जा रही हैं, जिन पर तुरंत रोक लगनी चाहिए।