राजस्थान की राजधानी जयपुर, जहां हर मोड़ पर इतिहास की कोई कहानी बसी है, वहीं सिसोदिया रानी के बाग के सामने स्थित एक ऐसा शिव मंदिर है, जो आस्था, रहस्य और स्थापत्य का अनोखा संगम है। यह मंदिर है “11 रूद्र महादेव मंदिर”, जो भगवान शिव के ग्यारह रूद्र अवतारों को समर्पित है।
400 साल पुराना शिवधाम
जयपुर की आमेर घाटी में बसा यह मंदिर करीब 400 वर्षों पुराना है। यह न सिर्फ पुरातनता का प्रतीक है, बल्कि शिव भक्ति की गहन परंपरा को भी संजोए हुए है। आमेर की तलहटी में स्थित यह धाम, भक्तों के लिए एक विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जहां श्रद्धालु भगवान शिव के विभिन्न रौद्र और दिव्य स्वरूपों की पूजा करते हैं।