श्रीमाधोपुर। शहर में ज्वैलर्स की आड़ में करोड़ों की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। श्रीमाधोपुर के जय भवानी ज्वैलर्स के संचालक गुलशन सोनी, दीपक सोनी और किशन सोनी पर 17 लोगों से करीब 10 करोड़ 70 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप है। मामले में परिवादी मंगल सिंह, जो एक्स सर्विसमैन हैं, ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मंगल सिंह ने बताया कि अगस्त 2023 में उन्होंने 6.87 लाख रुपए के गहने दुकान से बनवाए थे। इसके बाद दुकान मालिक गुलशन सोनी ने उन्हें फोन कर बैंकों से सस्ते भाव में सोना छुड़वाने के व्यवसाय में निवेश का लालच दिया। शुरुआत में मंगल सिंह ने 7 लाख रुपए निवेश किए। मुनाफे के बहाने आरोपियों ने उन्हें और अन्य लोगों से रिश्तेदारों व दोस्तों के जरिए पैसे जुटवाकर करोड़ों का निवेश करवा लिया। पीड़ितों ने अब तक कुल 10.70 करोड़ रुपए का निवेश किया, जिनमें से केवल 4.18 करोड़ रुपए ही लौटाए गए हैं। पिछले दो महीनों से आरोपियों ने रकम लौटाना भी बंद कर दिया है। इतना ही नहीं, अप्रैल 2025 में जब मंगल सिंह अपने सोने के गहनेएसबीआई अजीतगढ़ शाखा में गोल्ड लोन के लिए ले गए, तो जांच में गहने नकली निकले। पीड़ितों में सबसे बड़ी संख्या रिटायर्ड फौजियों की है। कुल 17 निवेशकों में से 11 एक्स सर्विसमैन और 2 वर्तमान फौजी शामिल हैं। मंगल सिंह ने 1.60 करोड़, जबकि अन्य फौजियों व नागरिकों ने 5 लाख से लेकर 57 लाख तक की रकम निवेश की। पीड़ितों का आरोप है कि आरोपियों ने न तो कोई व्यवसाय दिखाया और न ही निवेश का कोई प्रमाण दिया। सीकर एसपी के निर्देश पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
श्रीमाधोपुर का बड़ा फ्राॅड: निवेश और नकली गहनों से 10 करोड़ की ठगी, फौजियों तक को नहीं छोड़ा

Leave a Comment

