सीकर। शहर में निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे एक मजदूर की सीढ़ी से पैर फिसलकर नीचे गिरने से मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने मकान मालिक पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए एसके हॉस्पिटल में मॉर्च्यूरी के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए।
मृतक के भाई गुलाम नबी मोहल्ला नारवान (सीकर) ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई मृतक मोहम्मद अयूब आज कंवरपुरा रोड स्थित गोविंद सिटी में एक मकान के निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहा था। मकान मालिक बलवीर प्रजापत ने अयूब को ऊपरी दीवार पर हवादार जाली लगाने का काम सौंप दिया।
अयूब ने सुरक्षा के लिहाज से ‘प्राची’ (सुरक्षा उपकरण) के बिना काम करने से मना कर दिया लेकिन बलवीर ने इसे ‘दो मिनट का काम’ बताते हुए सिर्फ सीढ़ी उपलब्ध कराई। मजबूरी में चढ़े अयूब की सीढ़ी फिसल गई और वह नीचे गिर गया, जिसके कारण उसे गंभीर चोट लगी। मकान मालिक अयूब को सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाकर खुद फरार हो गया। इसके बाद परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजन हॉस्पिटल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने अयूब को मृत घोषित कर दिया। गुलाम नबी ने लिखित शिकायत में मकान मालिक बलवीर पर गैर-इरादतन हत्या का आरोप लगाते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है।

घटना की सूचना मिलते ही सैकंडों लोग मॉर्च्यूरी के बाहर जमा हो गए। लोगों ने हॉस्पिटल में जमकर नारेबाजी की। परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपी मकान मालिक की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक उनका धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।



