रूल्याणी (सीकर)।शेखावाटी क्षेत्र का सांप्रदायिक सौहार्द का सबसे बड़ा मेला श्री चुना बाबा परमधाम रूल्याणी में धूमधाम से आयोजित हो रहा है। बाबा की जीवित समाधि पर अब तक करीब 5 लाख श्रद्धालु धोक लगा चुके हैं और अनुमान है कि तीन दिनों में यह संख्या 8 लाख तक पहुंच जाएगी।
आशोज की एकम से तीज तक चलने वाले इस मेले में नेपाल, दुबई व खाड़ी देशों के प्रवासी भारतीयों सहित देशभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। गांव दिवाली की तरह सजाया गया है और बाबा की मूर्ति के दर्शन के लिए भक्त घंटों कतारों में खड़े होकर श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं।भजन संध्या और सम्मान समारोह
भजन संध्या और सम्मान समारोह
सोमवार को आयोजित विशाल भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन सम्राट गजेंद्र सिंह राव ने भक्तिमय और देशभक्ति प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
मेला कमेटी की ओर से समाज में विशेष योगदान देने वाले नागरिकों को सम्मानित किया गया। इनमें पीआर खीचड़, मनोज धानिया, डॉ. सागर धानिया, डॉ. सुमन खीचड़ और एडवोकेट कल्पना धानिया शामिल रहे।
इसके साथ ही, ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने वाले गांव के 10 जवानों को भी सम्मानित किया गया।
श्रद्धा और आस्था का केंद्र
हजारों भक्तों ने बाबा की समाधि पर धोक लगाकर सुख-समृद्धि और खुशहाली की मन्नतें मांगीं।
मान्यता है कि चुना बाबा, जो लादू दास जी महाराज के शिष्य व गोगा पीर के भक्त रहे, उनकी भभूति लगाने से विषैले जीव-जंतुओं का जहर उतर जाता है और असाध्य रोग भी ठीक हो जाते हैं।
भीड़ और व्यवस्थाएं
तीन दिवसीय मेले में 7 से 8 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। भीड़ को देखते हुए गांव में वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। स्थानीय युवाओं ने स्वयंसेवक बनकर व्यवस्थाओं को संभाल रखा है।



