सोसायटी का प्रतिनिधिमंडल पंजाब पहुँचकर शाही इमाम को ₹1.93 लाख का चेक सौंपा
सीकर। अमन वेलफेयर सोसायटी जुलूस-ए-मुहम्मदी की ओर से पंजाब बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए जुटाए गए ₹1,93,000 की राशि का चेक एहरार फाउंडेशन लुधियाना के नाम शाही इमाम हज़रत मौलाना उस्मान लुधियानवी को सौंपा गया।
सोसायटी का प्रतिनिधि मंडल शाही इमाम के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुँचा और वहाँ पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात की। प्रभावित लोगों ने बताया कि बाढ़ का पानी उतरने के बाद ज़मीन से दुर्गंध आ रही है, जिससे सांस लेने में कठिनाई हो रही है। कई स्थानों पर दवाइयों की कमी, घरों के ढहने, पानी भराव और जानवरों के चारे की समस्या बनी हुई है।
सोसायटी ने भरोसा दिलाया कि ज़रूरत पड़ने पर आगे भी दवाइयों, नकद सहायता और अन्य सामग्री के रूप में हर संभव मदद पहुँचाई जाएगी।
इस अवसर पर अमन वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद जुबेर नारू, सचिव अब्दुल रशीद बहलीम, सरपरस्त हाफ़िज़ मंज़ूर सिद्दीकी व मोहम्मद फ़ैयाज़ नारू सहित प्रतिनिधि मंडल के सदस्य मौजूद रहे।


