जयपुर – राजस्थान में जारी मानसून की रफ्तार ने अब तक की तमाम बारिशों को पीछे छोड़ने के संकेत दे दिए हैं। मौसम विभाग ने 13, 14 और 15 जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। आगामी तीन दिन कोटा, उदयपुर, अजमेर, जोधपुर और जयपुर संभाग के लिए बेहद संवेदनशील बताए गए हैं। भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी के साथ प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है।
बीसलपुर बांध लबालब होने के करीब, 150 सेमी बाकी
इस जोरदार बारिश से सबसे ज्यादा फायदा बीसलपुर बांध को होता दिख रहा है। जानकारी के मुताबिक, बांध अब केवल 150 सेंटीमीटर दूर है अपनी पूरी भराव क्षमता तक पहुंचने से। विशेषज्ञों की मानें तो अगर अगले तीन दिन की भारी बारिश का अनुमान सही साबित होता है, तो जुलाई के महीने में ही बीसलपुर बांध के लबालब होने का रिकॉर्ड बन सकता है।