चार वर्ष से कम आयु के बच्चों को डेक्सोट्रोमेथार्फ़न दवा न दें, जाने क्यों

Rahish Khan
3 Min Read

बिना चिकित्सक के परामर्श के किसी दवा का उपयोग नहीं करें – आमजन के लिए चेतावनी

सीकर। राज्य के कुछ जिलों से डेक्सोट्रोमेथार्फ़न युक्त खांसी की दवा के सेवन से बच्चों में गंभीर दुष्प्रभाव एवं मृत्यु के मामलों को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशालय स्तर से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत चार वर्ष से कम आयु के बच्चों को डेक्सोट्रोमेथार्फ़न दवा नहीं दें। बच्चों को यह दवा केवल पंजीकृत चिकित्सक की सलाह पर ही देनी चाहिए।

बच्चों को यह दवा क्यों न दें

4 वर्ष से कम आयु में यह दवा

केवल पंजीकृत चिकित्सक की सलाह पर ही

खुराक से अधिक मात्रा कभी न दें

दवा के सेवन के बाद यदि बच्चे में सांस लेने में कठिनाई, सुस्ती या बेहोशी, उल्टी या दौरे जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत नजदीकी अस्पताल या 104/108 पर संपर्क करें। दवा को हमेशा बच्चों की पहुंच से दूर सुरक्षित स्थान पर रखें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कन्ट्रोल रूम नम्बर के साथ-साथ निदेशालय के कन्ट्रोल रूम नम्बर 0141-2225624 पर सम्पर्क करें।

दवा के संभावित दुष्प्रभाव

सांस लेने में कठिनाई

अत्यधिक सुस्ती या बेहोशी

उल्टी या दौरे
ऐसे लक्षण दिखते ही तुरंत अस्पताल या 104/108 पर संपर्क करें

सीएमएचओ डॉ. अशोक महरिया ने बताया कि राज्य स्तर से चिकित्सकों के लिए भी डेक्सोट्रोमेथार्फ़न युक्त सिरप के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसमें चिकित्सकों को सलाह दी गई है कि बाल रोगियों में खांसी के लिए डेक्सोट्रोमेथार्फ़न युक्त सिरप का प्रयोग यथासंभव न करें।

चिकित्सकों के लिए हिदायतें

4 वर्ष से कम आयु के बच्चों को यह दवा न दें

बच्चों में खांसी के कारण की पहचान कर उपचार करें

परिजनों को दवा के दुष्प्रभाव और सुरक्षित खुराक की जानकारी अवश्य दें

उन्होंने बताया कि जिले के सभी फार्मासिस्ट को बिना चिकित्सकीय पर्ची के डेक्सोट्रोमेथार्फ़न सिरप का वितरण नहीं करने के लिए पाबंद किया गया है। साथ ही अभिभावकों को दवा के जोखिम और सही उपयोग के बारे में जानकारी देने की हिदायत दी गई है।

फार्मासिस्ट व अभिभावकों के लिए निर्देश

बिना चिकित्सकीय पर्ची दवा का वितरण

दवा हमेशा बच्चों की पहुंच से दूर रखें

अभिभावकों को सही खुराक और जोखिम की जानकारी दें

फील्ड वर्कर – एएनएम, आशा, सीएचओ घर-घर सर्वे के दौरान संपर्क में आने वाले किसी भी बच्चे में सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण पाये जाते हैं तो तुरंत चिकित्सक से सलाह लेने के लिए परिजनों को प्रेरित करेंगे। साथ ही किसी भी प्रतिकूल घटना की सूचना तुरंत सेक्टर प्रभारी को देना अनिवार्य होगा।

आपातकालीन सम्पर्क नम्बर

जिला सीएमएचओ कंट्रोल रूम

निदेशालय कंट्रोल रूम :  0141-2225624

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *