फतेहपुर,कस्बे मंे तेज बरसात होने से मुख्य बस स्टेण्ड से आशाराम मंदिर के आगे तक बरसाती पानी इक्ठा होेने से आवागमन बंद सा हो गया वही पुराने सनिमा हॉल तिराहे से मण्डावा रोड पंचमुखी बालाजी मंदिर तक बरसाती पानी का भराव हो जाने से आमजन का पैदल आवागमन दुभर हो कर रह गया तो वाहन चालको को भी परेशानी के साथ आवागमन करना पड रहा था। गहणिया मंदिर के पास,रामगढ रोड ठलवा आश्रम के पास, नादीन ली प्रिंस हवेली मार्ग,सारनाथ मंदिर मार्ग, भरतिया अस्पताल के पीछे रामगढ रोड व बावडीगेट बस स्टेण्ड सहित अनेक स्थानों पर बरसाती पानी के भराव के कारण आम जन को परेशानी का सामना करना पडा वही छोटे वाहन चालको को परम्परागत रास्ते बदल कर आवागमन करना पड रहा था। कस्बे मे नगर परिषर प्रशासन के पानी निकासी की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। कस्बे गुरूवार को शाम झमाझम बरसात के कारण प्रमुख रास्ते बरसाती पानी से लबालब हो गए वही मण्डावा रोड,पुराने सनिमा हॉल तिराहा मार्ग एवं गहणियां मंदिर मार्ग बरसाती पानी से लबालब हो जाने की वजह से पैदल आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी के साथ ही आवाजाही करनी पडी। गुरूवार को बरसात होने से शहर के मुख्य रास्तो सहित निचले इलाको मे बरसाती पानी का भराव हो जाने से वाहन चालको सहित लोगो को आवागमन मे परेशानी का सामना कर आवागमन करना पडा। कस्बे मे तेज बरसात होने से मुख्य बस स्टेण्ड मार्ग, बावडीगेट बस स्टेण्ड, पुराना सनिमा हॉल तिराहा, सारनाथ मंदिर मार्ग, ठहलवा आश्रम रामगढ रोड, सिघानिया हवेली के सामने शाही बाजार मार्ग एव सीकर रोड उप जिला अस्पताल, पंचायत समिति, नगर परिषद के सामने सहित मण्डाला रोड व,नवलगढ पर,बने अण्डर पास के निचे भी पानी का भराव हो गया। कस्बे मे तेज बरसात के साथ ही कई जगह नगर परिषद के पानी निकासी की व्यवस्थाओ की पोल खुल कर सामने आ गई वही मण्डावा रोड, बस स्टेण्ड आदि स्थानो पर पानी भराव हो जाने से वाहन चालको को जहा परेशानी हुई वही लोगो कों रास्ते बदल कर आवागमन करना पडा। तेज बरसात के साथ पानी भराव की समस्या देखने को मिलती है शहर के सभी रास्तो पर जल भराव की समस्या से आमजन सहित वाहन चालको, स्कूली विद्यार्थियो को सबसे ज्यादा परेशानी होती है तथा बस स्टेण्ड, पुराना सनिमा हॉल तिराहा अनेक स्थानों पर दुकानदारो को भी परेशानी होती है यहा पानी भराव के साथ ही दुकाने बंद करनी पडती।


