नवलगढ़,
लोक देवता बाबा रामदेव मंदिर में सोमवार शाम घोड़े द्वारा लगाई धोक व फेरी के बाद बाबा की ज्योत के साथ शुरू हुआ लक्खी मेला मंगलवार भाद्रपद शुक्ल दशमी को परवान चढ़ा। मंदिर में सोमवार रात्रि को जागरण के साथ संपूर्ण रात्रि मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंगलवार सुबह तीन बजे से तो धोक लगाने वाले श्रद्धालुओं की इतनी जबरदस्त भीड़ हो गई कि मंदिर के अंदर व बाहर तिल रखने की भी जगह नहीं बची। दिनभर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रही। हर कोई जय रामसा पीर, म्हारो हेलो सुणो जी रामा पीर… के जयकारों, मंदिर में बाबा रामदेवजी के निशान लेकर आए श्रद्धालुओं की कतार के साथ आस्था में डूबा नजर आया। मंदिर में धोक लगाने के बाद मेला क्षेत्र में बच्चे, महिलाएं, पुरूष खिलौने, घरेलू सामान, मिट्टी के बर्तन खरीदते नजर आए। साथ ही लोगों ने झूलों पर झूलने व चाट पकौड़े, आइसक्रीम का आनंद लिया। इन सबके अलावा गांवों से आए किसान व ग्रामीण बुजुर्ग अलगोजे की धुन पर झूमते नजर आए।


