सीकर। रींगस थाने में तैनात हैड कास्टेबल लाल चन्द्र की इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई। हैड कास्टेबल के शव को रींगस थाने में लाया गया जहा पर पुलिस कर्मियो ने गार्ड ऑनर दिया गया। जानकारी के अनुसार लाल चन्द्र रींगस थाने में तैनात था। लाल चन्द्र पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था। एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। हैड कास्टेबल लाल चन्द्र निवासी सीलपुर जिला सीकर निवासी थे। रींगस में पुलिस कर्मियों ने उसे गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पुलिस कर्मियों ने उसे श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान थाना प्रभारी सुरेश कुमार देवन्दा एसआई कंचन सूचना अधिकारी विजय कुमार मीणा, एसआई सांवताराम एसआई सुरेश कुमार सुनिल कुमार मीणा, सोहन लाल कर्मचन्द्र बाबू लाल बगडिया, भैरूराम मीणा, हैड कास्टेबल अमर सिंह विकास फायरमेन राम सिंह बाजिया संजय कुमार सुनिल कुमार बाजिया सहित अनेक पुलिस कर्मी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे। इस दौरान उन्हें पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित किये गये।


