सुजानगढ़ (नि.सं.)। चूरू जिला सासंद राहुल कस्वां ने पंचायत समिति कक्ष में विधायक मनोज मेघवाल के साथ बैठकर अधिकारियों की मीटिंग ली और पानी निकासी की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। इस दौरान अधिकारियों के व्यवहार को लेकर शिकायत सामने आई। भाजपा नेता व पार्षद प्रतिनधि राकेश प्रजापत ने मीटिंग में हाथ जोड़ते हुए कहा कि नगरपरिषद के अधिकारी हमें डरा रहे हैं। एक तरफ तो जनता पहले से ही परेशान है और अधिकारी लोग जनता के बीच गुस्सा हो रहे हैं। राकेश ने सांसद से निवेदन किया कि कर्मचारियों अधिकारियों को पाबंद किया जावे कि जनता के बीच जावे, तो जनता के दुख दर्द आराम से सुने और समाधान करे। उन्होंने नगरपरिषद एईएन मैडन का हवाला देते हुए कहा कि हमें ये लोग देख लेने की धमकी देख रहे हैं। इस पर सांसद व एसडीएम ने कहा कि अधिकारी आपका सहयोग करेंगे। राकेश ने कहा कि अधिकारी तो फोन ही नहीं उठाते, मैं कोई पर्सनल काम के लिए नहीं, परेशान जनता के लिए फोन करता हूं। दूसरी और मीटिंग के दौरान पानी निकासी के लिए की जा रही नई व्यवस्थाओं और अन्य बस्तियों से जल्द पानी निकासी के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सांसद ने कहा कि चार बस्तियों से पानी निकासी के लिए मोटी लाईन डाली जा रही है, ताकि जल्द पानी निकासी हो। बैठक के दौरान पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, सभापति निलोफर गौरी, आयुक्त मघराज डूडी, इदरीश गौरी, उप सभापति अमित मारोठिया, विजयपाल चाहर, महेंद्र डूकिया, बजरंग सेन, एक्सईन पूर्णिमा यादव, सहायक अभियंता चारवी, तहसीलदार गिधारीलाल पारीक आदि मौजूद रहे। सांसद प्रगति नगर, नाथोतालाब लास्ट पोईंट, गौशाला, खान पुर पोईंट आदि का अवलोकन किया।


