मैथिली ठाकुर और उनके भाई ने विश्विद्यालय में लिया एडमिशन
लक्ष्मणगढ़(अनुराग काछवाल)। मोदी यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, लक्ष्मणगढ़ में शनिवार की शाम भक्ति और संगीत का अनूठा संगम देखने को मिला। विश्वविद्यालय के स्वामी हरिदास सभागार में आयोजित भजन संध्या में सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर ने अपनी मधुर वाणी से उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम शाम 6 बजे से रात 9.30 बजे तक चला जिसमें शानदार प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान मैथिली ठाकुर ने विश्विद्यालय के सेंटर फॉर ऑन लाइन एंड डिस्टेंस एडुकेशन में एमए जॉर्नलिज्म और उनके भाई ने एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन भी लिया।भजन संध्या का शुभारंभ सरस्वती वंदना और श्रीराम स्तुति से हुआ। इसके बाद मैथिली ठाकुर और उनके परिवार ने भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण, भगवान शिव तथा माता दुर्गा के भजनों की ऐसी सुमधुर प्रस्तुतियां दीं कि पूरा सभागार तालियों और जय श्रीराम, हर हर महादेव जैसे उद्घोषों से गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत किए गए भजनों में श्रीराम की मर्यादा, श्रीकृष्ण की लीलाएं, शिव की महिमा और माँ दुर्गा की शक्ति का भव्य स्वरूप अभिव्यक्त हुआ। मैथिली ठाकुर के साथ उनके भाई-बहनों और परिवार ने भी संगत कर संगीत को और प्रभावशाली बना दिया।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चेयरमैन राघवेन्द्र अनंत मोदी, प्रोफेसर शिवपुरी, प्रेसीडेंट प्रो.डॉ.आशुतोष भारद्वाज, रजिस्टरार विनोद पुरोहित एवं विभिन्न स्कूलों के डीन मौजूद थे। इस दौरान मैथिली ठाकुर और उनके परिवार को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। गणमान्य व्यक्तियों ने कहा कि मैथिली ठाकुर जैसे युवा कलाकार भारतीय संस्कृति और भक्ति संगीत को नई पीढ़ी तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। सभागार में विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, प्राध्यापक, कर्मचारी, स्थानीय गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरा वातावरण संगीत और आध्यात्मिकता से सराबोर हो गया तथा लोगों ने इसे एक अविस्मरणीय अनुभव बताया।


