श्रीमाधोपुर। शहर में सीवरेज लाइन बिछाने के कार्य के दौरान रविवार को बड़ा हादसा हो गया। जैन मंदिर वाली गली में गलेंडर मशीन से पाइप काटते समय मजदूर हाकिम सिंह पटेल (निवासी उत्तर प्रदेश) का हाथ कट गया। गंभीर हालत में उसे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मौके पर किसी भी तरह के सुरक्षा इंतजाम नहीं थे। मजदूरों से लकड़ी काटने वाली आरी और गलेंडर से बड़े-बड़े पाइप कटवाए जा रहे थे। अचानक मशीन की चपेट में आने से हाकिम सिंह का हाथ कट गया और मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार की लापरवाही कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन न तो ठेकेदार सबक लेता है और न ही अधिकारी प्रसंज्ञान लेते हैं। मजदूर बिना हेलमेट, दस्ताने और सुरक्षा उपकरणों के काम करने को मजबूर हैं।हादसे के बाद गली में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए।


