देश की जानी मानी हस्तियां करेगी शिरकत
सीकर। उदय सेवा संस्थान द्वारा आयोजित “मुस्लिम अचीवर्स अवार्ड – 2025” का आयोजन 31 अगस्त को Excellence Knowledge City for Girls, सीकर में बड़े ही भव्य और शानदार अंदाज़ में किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सलाहकार राजीव कुरेशी फर्शीवाला, निवर्तमान सभापति जीवण खान,पुणे के प्रसिद्ध बिजनेसमैन फ़क़ीरुद्दीन रंगवाला, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ( अल्पसंख्यक विभाग) के प्रदेश अध्यक्ष एमडी चोपदार, बी के ग्रुप के चेयरमैन डॉ अब्दुल रहीम खत्री, डिप्टी टाउन प्लानर अज़हर जाटू, युवा व्यवसाय इमदाद खान, सॉफ्ट हॉकी फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन आकाश गोठवाल, मेडिकल ऑफिसर डॉ वसीम, श्रीराम ट्रॉमा सेंटर के निदेशक डॉक्टर अजय मिश्रा आदि होंगे।
यह कार्यक्रम समाज के होनहारों, प्रतिभाशाली छात्रों, और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले लोगों को सम्मानित करने के लिए किया जा रहा है। संस्थान के अध्यक्ष डॉ जाकिर बड़गुजर ने बताया कि इस अवार्ड समारोह में प्रदेश और देश भर से जानी-मानी हस्तियाँ शिरकत करेंगी।
अवार्ड संयोजक रहीस खान ने बताया की कार्यक्रम का उद्देश्य मुस्लिम समाज की नई पीढ़ी में शिक्षा, हुनर और कड़ी मेहनत के प्रति जागरूकता पैदा करना है, ताकि वे आने वाले कल के लिए मिसाल कायम कर सकें।
सीकर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में यह कार्यक्रम समाज के लिए प्रेरणा और गर्व का विषय होगा।


