राहत और बचाव कार्य जारी, प्रशासन और खान विभाग मौके पर मौजूद
पाटन। पाटन क्षेत्र की डोकन पंचायत में मंगलवार शाम को एक बड़ा हादसा हो गया। कृष्णा माइंस नामक पत्थर की खदान का एक हिस्सा अचानक ढह गया, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, एक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जबकि एक अन्य मजदूर अब भी लापता है।
मृतक की पहचान गणेश्वर निवासी लक्ष्मण सिंह (45) पुत्र पाबू दान के रूप में हुई है। वहीं, बिहार निवासी नीतिश यादव (28) को घायल अवस्था में मलबे से बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के बाद नीमकाथाना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यूपी के बिजनौर निवासी सुरेंद्र सिंह (35) पुत्र अमर सिंह अभी भी मलबे में दबा हुआ है, जिसकी तलाश जारी है।
हादसा मंगलवार शाम करीब 5 बजे हुआ। मलबे के नीचे खनन में प्रयुक्त मशीनें और डंपर भी दब गए। सूचना मिलते ही पाटन थाना प्रभारी (एसएचओ) विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू करवाया। जेसीबी व अन्य भारी मशीनरी की मदद से मलबा हटाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है।
नीमकाथाना एसडीएम राजवीर सिंह और खान विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य की निगरानी की। मृतक का शव पाटन अस्पताल की सीएचसी मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। प्रशासन द्वारा लापता मजदूर की तलाश के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
घटनास्थल पर पुलिस, मजदूर और स्थानीय लोग मौजूद रहे। हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है।



