मंडावा। खालासी रोड़ पर सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई व चार जने घायल हो गए। खालासी रोड पर बाईपास के पास अचानक से सामने सांड आने के कारण कार पलटी खा गई। जिसके कारण कार में सवार पाटोदा निवासी श्याम सिंह, सरदार सिंह, पवन सिंह, कुलदीप, निक्कू घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे 108 के पायलट धर्मवीर वे ईएमटी राजेंद्र ने घायलों को मंडावा अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने पवन सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को झुंझुनू बीडीके अस्पताल रेफर किया गया है जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। वही पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया है।


