PM Modi Dhar Visit: आतंकवाद पर पीएम मोदी का कड़ा संदेश, पाकिस्तानी धमकियों को दिया करारा जवाब – जानें क्या कहा

Ass Pass Desk
By Ass Pass Desk - Sub Editor
2 Min Read

New India Bold Move: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के धार में अपने जन्मदिन पर देशवासियों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान से आए आतंकियों को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जब हमारी बहनों और बेटियों पर संकट आया, तो हमने आतंकियों के ठिकानों को मिटा दिया।

आतंकवाद पर सख्त संदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि महाराजा भोज और महर्षि दधिचि की विरासत से प्रेरणा लेते हुए भारत ने अपनी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने बताया कि हमारे वीर जवानों ने पाकिस्तान को घुटनों पर लाकर दिखाया है। हाल ही में एक पाकिस्तानी आतंकी ने अपने हालात पर रो-रोकर बयान दिया, जो दुनिया ने देखा। प्रधानमंत्री ने साफ किया कि नया भारत अब किसी की धमकियों से डरने वाला नहीं है।

परमाणु धमकियों का जवाब

पाकिस्तान की परमाणु धमकियों पर प्रधानमंत्री ने कहा कि नया भारत इनसे डरता नहीं, बल्कि घर में घुसकर जवाब देने की क्षमता रखता है। उन्होंने 17 सितंबर की ऐतिहासिक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे भारतीय सेना ने हैदराबाद को अत्याचारों से मुक्त कराया था। उन्होंने गर्व से कहा कि उनकी सरकार ने इस घटना को अमर बना दिया है, जिसे पहले कोई याद नहीं करता था।

उद्योग और रोजगार की नई पहल

प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर धार में देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इस पहल से भारत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी और किसानों को उपज का उचित मूल्य मिलेगा। यह पार्क युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर नारी शक्ति के योगदान को भी सराहा और देशवासियों को बधाई दी।

प्रधानमंत्री का यह दौरा केवल एक औद्योगिक पहल नहीं बल्कि एक सशक्त भारत के निर्माण की दिशा में एक कदम है, जहां हर नागरिक को सुरक्षा और समृद्धि का आश्वासन मिलता है।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *