राजस्थान की राजनीति में हर पांच साल में सत्ता परिवर्तन अब एक पैटर्न बन चुका है। कोई पार्टी लगातार दो बार सरकार नहीं बना पाती। इस दिलचस्प परंपरा को लेकर अब केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी ने एक मजेदार लेकिन सोचने पर मजबूर करने वाली बात कही है।
लाल मिर्च की चटनी से जुड़ी ‘राजनीतिक भूख’?
जयंत चौधरी ने मजाकिया अंदाज़ में कहा कि राजस्थान के लोग सुबह-सुबह लाल मिर्च की तीखी चटनी खाते हैं, और शायद यही वजह है कि उनका मिज़ाज भी तीखा रहता है। वे हर 5 साल में सरकार बदलकर अपनी नाराज़गी जता देते हैं।
“यह बात मैंने एक दोस्त से सुनी है, लेकिन इस पर रिसर्च जरूर होनी चाहिए,” जयंत ने हंसते हुए कहा।


