उदयपुर। राजस्थान की राजनीति में इन दिनों बयानों का दौर गर्म है, खासकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के भविष्य को लेकर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 9 दिन पहले दावा किया था कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को हटाने का “भयंकर षड्यंत्र” चल रहा है और इसके पीछे भाजपा के ही लोग लगे हुए हैं।
हालांकि, इस दावे के विपरीत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि राजस्थान में भजनलाल सरकार पूरे पांच साल चलेगी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस दौरान लोगों को “बहुत तकलीफ” होगी। गहलोत के बयान पर डोटासरा ने कहा कि उनके पास कोई इनपुट होगा, तभी उन्होंने यह बात कही है।
वहीं, कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा द्वारा डोटासरा पर अपने करीबियों को नौकरी दिलाने के आरोप पर, डोटासरा ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने किसी का हाथ नहीं पकड़ रखा है। उन्होंने चुनौती दी कि अगर कोई गलत तरीके से नियुक्त हुआ है तो उसे भी हटा दिया जाए।
डोटासरा ने यह बातें उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहीं। वह उदयपुर संभाग में कांग्रेस के एक सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे, जिसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी शामिल होंगे।