विश्व ह्रदय दिवस पर हजारों कदमों ने दिया स्वस्थ जीवन का संदेश
सीकर। विश्व ह्रदय दिवस के अवसर पर शनिवार सुबह पुलिस ग्राउंड से शुरू हुई भव्य मैराथन में हजारों धावक शामिल हुए। निवर्तमान सभापति जीवण खा ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया।
“दौड़ेगा सीकर तभी तो धड़केगा सीकर” स्लोगन के साथ आयोजित इस मैराथन में धावक अंबेडकर सर्किल, सूरजपोल गेट, तापड़िया बगीची और कल्याण सर्किल से होते हुए पुनः पुलिस ग्राउंड पहुँचे।
जैन हार्ट एवं जनरल हॉस्पिटल, 89.6 एफएम सीकर और दैनिक उद्योग आसपास एवं लायंस क्लब सीकर शक्ति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस आयोजन ने शहरवासियों को फिटनेस और ह्रदय स्वास्थ्य का मजबूत संदेश दिया।
अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि संतुलित जीवनशैली और नियमित व्यायाम ह्रदय रोगों से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय हैं।
89.6 एफएम के डायरेक्टर डॉ. अमित माथुर ने इसे “सीकर को हेल्दी सिटी बनाने की दिशा में अहम कदम” बताया।
वहीं दैनिक उद्योग आसपास के निदेशक कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि यह आयोजन सिर्फ दौड़ तक सीमित नहीं है बल्कि आमजन को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा देने का माध्यम है इस मौके पर दैनिक आसपास के उप संपादक शंकर सेन, पूजा शर्मा, पत्रकार रहीस खान, कृष्ण कुमार शर्मा, महेंद्र सिंह राठौड़, आर जे सूरज, स्काउट सीओ बसंत कुमार लाटा, विनोद नायक सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Contents
तारीख: 27 सितंबर, शनिवार
समय: सुबह 7 से 9:30 बजे तक
स्थान: पुलिस ग्राउंड, सीकर
स्लोगन: “दौड़ेगा सीकर तभी तो धड़केगा सीकर”
संख्या: 1000 से अधिक प्रतिभागियों की भागीदारी
विशेष: जीवण खां ने दिखाई हरी झंडी





