फतेहपुर। कस्बे में हो रही बरसात के कारण यहा मुख्य सडक मार्ग सहित शहर के गली मौहल्लों में मार्गो पर बने गड्डे आम लोगों के लिए शारीरिक कष्ट देने में कारगर साबित हो रहे है। कस्बे में डाली गई सीवरेज लाइन के लिए मुख्य सडक मार्ग एवं मौहल्लों में सीवरेेज कम्पनी की ओर से बनाए गए चैम्बर जो आधे अधूरे खुले पडे है तो कही कही इन चैम्बरों से गंदा पानी रीसता हुआ लोगों के लिए जी का जंजाल बने हुए है कारण की सीवरेज कम्पनी की ओर से उबड खाबड एवं कही सडक सीमा पर बनाए गए तो कही पर सडक मार्ग से उपर बना दिए गए इतना ही नही ये चैम्बर अधखुले भी कही कही नजर आते है जिनमें से गंदा पानी बह कर सडक पर फैल जाने की वजह से आमजन को आवागमन करने में भी दिक्कत का सामना करना पडता है। कस्बे के रोडवेज बस स्टेण्ड सहित आशाराम मंदिर के समीप एवं मण्डावा रोड,रामगढ रोड,शाही बाजार के मुख्य रास्ते पर बने ये चैम्बर बरसात के दिनों में किसी अप्रिया घटना का अंदेशा बना रहे है। कस्बे के अधिकांश गली मौहल्लों की बरसात के दिनों में हो रही दुर्दशा को बया भी नही किया जा सकता कारण कि यहा पर सीवरेज कम्पनी वालों के कानों पर जूं तक नही रैगती तथा नगर परिषद भी इस ओर गंभीरता से ध्यान नही दे रही जिसके कारण यहा के वाशिंदों के लिए मुख्य सडक मार्गो पर बने अनगिनत गड्डे एवं उबड खाबड एवं आधे अधूरे खुले पडे सीवरेज के ये चैम्बर यहा के लोगों सहित बाहर से आने वाले अनजान व्यक्तियों एवं वााहन चालकों के लिए परेशानी का कारक बने हुए है। सीवरेज कम्पनी के आला अधिकारियों का नगर परिषद प्रशासन की ओर से भी इनकी सार संभाल करने के लिए कई बार निर्देशित किया जा चुका उसके बाद भी इन अधिकारियों एवं कार्मिकों के उपर नगर परिषद प्रशासन के निर्देश भी बेअसर प्रतीत हो कर रह जाते है। इतना ही नही नगर परिषद के अनेक वार्डो के पार्षदों ने भी इस समस्या को लेकर नगर परिषद एवं सीवरेज कम्पनी का अवगत कराया व परिषद का साधारण सभा की बैठक में भी कई बार मुद्दे उठाए गए उसके बाद भी समस्या यथावत ही नजर आ रही है। प्रशासन को चाहिए कि आमजन के हितों को मध्य नजर रखते हुए सडकों पर बने गड्डों को पाटने एवं आधे अघूरे खुले पडे सीवरेज चैम्बरों को सुव्यवस्थित करावे एवं सडकों के गड्डों को पाटने की जिम्मेदारी निभावे ताकि आम राहगीरों सहित वाहन चालकों के पेट एवं कमर में बळ नही पडे और सुगम राह से अपना सफर कर सके।


