जिला स्तरीय मदरसा शिक्षक सम्मेलन सम्पन्न
सीकर। मदरसा शिक्षक अनुदेशक व कम्प्यूटर अनुदेशक संघ की ओर से मदरसा तालीमुल कुरान, रोशनगंज सीकर में प्रथम जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में शिक्षा व कंप्यूटर अनुदेशकों ने भाग लेकर मदरसों के विकास और अपनी समस्याओं को मजबूती से रखा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरिराम रणवा (पूर्व यूआईटी चेयरमैन एवं भारतीय शिक्षण समूह के संचालक) ने अनुदेशकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुँचाया जाएगा। उन्होंने अनुदेशकों के नियमितीकरण, सेवा शर्तों में सुधार, चिकित्सा सुविधा, अवकाश, अनुकंपा नियुक्ति और सामाजिक सुरक्षा जैसे लाभ दिलवाने का आश्वासन दिया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि मदरसा संगठन को मजबूत करना, नामांकन बढ़ाना, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना, खेलकूद व प्रतियोगिताओं का आयोजन तथा विद्यार्थियों का सम्मान समारोह जैसे कार्यक्रम आयोजित करना समय की आवश्यकता है।
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष मोहम्मद रफीक और जिला कार्यकारिणी ने कार्यक्रम अध्यक्ष सूबेदार मुस्ताक खान, पूर्व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद रजा, एमएजी महासचिव निसार अहमद जाटु, हाजी मोहम्मद अली बडगुजर, पूर्व प्रोग्राम अधिकारी मोहम्मद अयूब खान तथा मदरसा अध्यक्ष हाजी अहसान अली गौड़ समेत सभी अतिथियों का गुलपोशी कर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट किए।कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद रफीक बेहलीम ने किया।


