Udaipur Tragedy: घरेलू विवाद के बाद पत्नी ने लगाई आग, सास भी जिंदा जली

Aas Pass Desk
2 Min Read

Udaipur Tragedy: उदयपुर के जिंडोली गांव में घरेलू विवाद ने एक दिल दहला देने वाली घटना का रूप ले लिया, जब एक महिला ने पति से विवाद के बाद खुद को आग लगा ली। इस हादसे में उसे बचाने गई उसकी सास भी आग की चपेट में आ गई, जिससे दोनों की मौत हो गई।

घटना का विवरण

बड़गांव थाना क्षेत्र के जिंडोली गांव में रात करीब 10:30 बजे यह दुखद घटना घटी। पुलिस अधिकारी पूरणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि मांगी गमेती (35) और उसके पति गोपीलाल गमेती के बीच घरेलू बात को लेकर विवाद हो गया था। दोनों के बीच आधे घंटे तक बहस चलती रही। इस दौरान, उनकी सास पप्पा बाई (65) उन्हें शांत कराने का प्रयास करती रहीं, लेकिन उनकी बातों का उन पर कोई असर नहीं हुआ।

आग की चपेट में आईं सास-बहू

गुस्से में मांगी घर के सामने बने बाड़े के कमरे में चली गई और खुद पर डीजल या केरोसिन डालकर आग लगा ली। उसे बचाने के लिए पीछे से आई सास पप्पा बाई भी आग की चपेट में आ गईं। कमरे में चारा और अन्य सामान रखे होने के कारण आग तेजी से फैल गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और सास-बहू की केवल हड्डियां ही बचीं।

आग बुझाने का प्रयास

आग की लपटों को देखकर गोपीलाल ने मदद के लिए शोर मचाया। आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन चारे की वजह से आग इतनी भीषण हो गई कि कोई भी कमरे के करीब नहीं जा सका। पुलिस को सूचना दी गई और फायर ब्रिगेड एवं सिविल डिफेंस की टीमों को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया। बाद में कमरे के एक कोने में सास-बहू के जले हुए शव मिले।

Want a Website like this?

Designed & Optimized by Naveen Parmuwal
Journalist | SEO | WordPress Expert

Contact Me
TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *