मोहल्लों में खुलेआम बिक रहा स्मैक और गांजा, छात्र आ रहे चपेट में
सीकर। एजुकेशन सिटी कहलाने वाले सीकर में नशे की समस्या दिन–प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। वार्ड नंबर-2, कूबा कॉलोनी और न्यू रोशनगंज मोहल्ले के लोग इन दिनों खासे परेशान हैं। उनका कहना है कि इन इलाकों में खुलेआम स्मैक, गांजा और अन्य नशीले पदार्थों की खरीद–फरोख्त हो रही है। इसकी वजह से छात्र और युवा तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं।
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि नशे के अवैध कारोबारियों की वजह से पूरे इलाके का माहौल खराब हो रहा है। बच्चे और स्टूडेंट्स सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर आज बड़ी संख्या में लोग एसपी ऑफिस पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
लोगों ने नशा माफिया पर तुरंत सख्त कार्रवाई और मोहल्लों में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग रखी। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो आने वाली पीढ़ी बर्बादी की ओर जा सकती है।
इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने एसपी प्रवीण नायक को ज्ञापन सौंपा और उम्मीद जताई कि पुलिस प्रशासन जल्द ही ठोस कदम उठाएगा।


